
छतरपुर:- मुंबई हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
छतरपुर- समाजसेवी आकाश सिंह यादव ने 26 नवंबर का दिन काला दिवस के रूप में मनाते हुए शनिवार को पैदल मार्च निकालकर मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आकाश ने बताया कि मुंबाई में आज ही के दिन आतंकवादियों ने हमला कल करीब 250 निर्दोष लोगों सहित 17 जवानों की निर्मम हत्या कर दी थी। इन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आकाश की अगुवाई में करीब आधा सैकड़ा युवाओं ने स्टेडियम से छत्रसाल चौक तक पैदल मार्च निकाला जहां दो मिनिट का मौन रखने के बाद कैडिंल जलाकर शहीनों को नमन किया गया। इस मौके पर सौरभ तिवारी, शुभांशु, राज सिंह, आदर्श तिवारी, अजय सिंह, विक्रम पटेल, धीरज यादव, नरेन्द्र ठाकुर, आदित्य द्विवेदी, पियूष तिवारी, नितिन पांडे, मयंक साहू, सुधांशू रावत सहित अनेक युवा मौजूद रहे।