
छतरपुर:- नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन।
छतरपुर- मिशन रोशनी के तहत प्राचीन हनुमान टौरिया मंदिर पर शनिवार को एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आई 12 सदस्यीय टीम में शामिल डॉ. प्रदीप मिश्रा, पंकज विश्वकर्मा और अरविंद्र मिश्रा ने करीब एक हजार नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। साथ ही मरीजों को दवा तथा चश्मे दिए गए। इस दौरान मोतियाबिंद के 200 मरीजों को चिन्हित किया गया जिसमें से 110 मरीजों को तत्काल ही ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया। शेष मरीज 1 और 6 दिसंबर को चित्रकूट जाएंगे। श्री पाटकर ने बताया कि अब सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में मोतियाबिंद के अलावा अन्य नेत्र रोगों का आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज किए जाने की सुविधा भी लागू कर दी गई है जिसका लाभ आयुष्मान कार्डधारी रोगियों को मिलेगा। इस अवसर पर हनुमान टौरिया सेवा समिति के हरिप्रकाश अग्रवाल, लालजी पाटकर, अरविन्द खरे, प्रभा वैध, लखन सोनी, संतोष नामदेव, मनीष वर्मा, सौरभ तिवारी, प्रदुम गुप्ता, डीसी पाठक, रज्जू खरे, पप्पू चौबे, रामचंद्र साहू, मद्दु नेता, मयंक, प्रिंस गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।