
विकास खण्ड में रोपे गए 1108 पौधे
बड़ामलहरा :- विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अंकुर अभियान के तहत एक हजार एक सो आठ पौधे रोपे गए जिनकी एंट्री वायुदूत एप पर कराई गई । जानकारी के मुताबिक वर्षा ऋतु में कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में एस डी एम विकास कुमार आनन्द ने राजस्व अनुभाग बड़ामलहरा अंतर्गत बीस हजार पौधे रोपे जाने का सभी विभागों को लक्ष्य सौंपा है । जिसके एवज में एक दिन में विभिन्न ग्राम पंचायतों व शासकीय कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के औषधीय फलदार फूलदार छायादार एक हजार एक सौ आठ पौधे रोपे गए । जिसके तहत एस डी एम विकास आनन्द ने ग्राम पंचायत भगवा की हरीनगर पहाड़ी को हरा भरा बनाने के लिए 1250 पौधों के एवज में एक सो पचास पौधों का समाज सेवियों ग्राम वासियो के साथ पौधरोपण किया ।तथा हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगो को जागरूक किया