छतरपुर
बडामलहरा :- स्कूल में छात्रों को डिप्थीरिया व टी डी रोग की दी गयी जानकारी दिलाई गई शपथ
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

स्कूल में छात्रों को डिप्थीरिया व टी डी रोग की दी गयी जानकारी दिलाई गई शपथ
बड़ामलहरा :- विकास खण्ड के शासकीय हाई स्कूल पनवारी मे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बी एम ओ डॉ हेमंत मरैया,जिला समन्वयक दीपेश नायक,पवन कुमार यादव के मार्गदर्शन में किशोर का शोर कार्यक्रम साथियों द्वारा किया गया ।जिसके तहत छात्रों को डिप्थीरिया व टी डी रोग की जानकारी देते हुए आगामी 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच पांच से छः व दस से सोलह वर्ष तक के बच्चो को डी पी टी व टी डी का टीका लगाने के बारे में बताया व शपथ दिलाई गई । मास्टर ट्रेनर कविता नामदेव ,गौस अहमद उक्त रोगों के लक्षण के साथ रोकथाम के उपाय बताए ।