टीकमगढ़
जतारा :- आपसी भाईचारे के साथ मनाये आगामी त्यौहार, एस डी एम,
बालकिशन प्रजापति एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

आपसी भाईचारे के साथ मनाये आगामी त्यौहार, एस डी एम,
जतारा :- आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने को लेकर, स्थानीय थाना परिषद जतारा में एक शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई,जिसमें एस डी एम संजय कुमार जैन ने कहा है कि सभी लोग सभी त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाये,अगर किसी ने कोई भी शान्तिभंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,तथा बैठक के दौरान रक्षाबंधन पर्व, एवं मुस्लिम समाज का मुहर्रम ताजिया जुलूस के संबंध में, चर्चा की गई है, तथा बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान को लेकर भी चर्चा की गई है,तथा बैठक में बिजली व्यवस्था, सफाई व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई है,जतारा एस डी ओपी दिलीप कुमार पांडेय ने कहा है कि सभी लोगों का दायित्व बनता है कि त्यौहार को भी सभी लोग भाई चारे के साथ मनाया जाए जतारा अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए हैं, पुलिस हर स्थिति पर नजर रखने की बात कही है, और गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,इस मौके पर तहसीलदार श्रीमति दिव्या जैन, थाना प्रभारी त्रिवेद त्रिवेदी, सीएमओ शिवि उपाध्यक्ष, सहायक यंत्री कपिल माथुर, डाक्टर छवील गुप्ता, हरि बाबू शर्मा, बाबूलाल गुप्ता, शंकर कांजी, समीम ठेकेदार, मोहम्मद शफी एंड, बंशी नामदेव, रामकुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।