छतरपुर
बडामलहरा :- तेज रफ्तार बाईक की टक्कर से अज्ञात महिला की हुई मौत बाईक चालक भी हुआ घायल
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

तेज रफ्तार बाईक की टक्कर से अज्ञात महिला की हुई मौत बाईक चालक भी हुआ घायल
बडामलहरा :- पुलिस अनुभाग के बन्धा तिगड्डा पर पैदल जा रही अज्ञात महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गयी । और बाइक चालक भी घायल हो गया । जानकारी के मुताबिक छोटू खटीक निवासी कन्नपुर हाल गुलगंज जो मोटर साइकिल से गुलगंज जा रहा था ।तभी उसने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से पैदल जा रही अज्ञात महिला को टक्कर मार दी ।जिससे महिला की मौके पर मौत हो गयी । बाइक चालक भी गिरकर घायल हो गया । उक्त मृत महिला व घायल बाइक चालक को पुलिस 100 डॉयल से बड़ामलहरा अस्पताल भेजा गया ।