छतरपुर
बडामलहरा :- जंगल मे जरेंटा काटने गए अधेड़ को सांप ने डसा हुई मौत
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

जंगल मे जरेंटा काटने गए अधेड़ को सांप ने डसा हुई मौत
बड़ामलहरा :- पुलिस अनुभाग के थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा कला निवासी पचपन वर्षीय अधेड़ को जंगल मे जरेंटा काटते वक्त जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी । जानकारी के मुताबिक देशराज विश्वकर्मा पचपन वर्षीय निवासी सूरजपुरा कला खेत मे बाड़ लगाने के लिए रानीखेरा हार के जंगल में रविवार की शाम घर से जरेंटा काटने गया ।जो रात होने तक घर नही आया जिससे उसके परिजन सारी रात जंगल मे ढूंढते रहे ।सुबह साढ़े छः बजे देशराज का शव बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम रानीखेरा हार में जगदीश विश्वकर्मा व रामप्रसाद विश्वकर्मा के खेत की मेड पर मिला म्रतक के पास वही सांप भी मृत हालत में मिला । जिसकी सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी । थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मौका पंचनामा बना कर शव का बड़ामलहरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा ।