छतरपुर
बडामलहरा :- हिस्सा मांगने पर भाई ने भाई के साथ की मारपीट
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

हिस्सा मांगने पर भाई ने भाई के साथ की मारपीट
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेंधपा में हिस्सा बांट को लेकर उपजे विवाद पर पीड़ित के साथ उसके भाई ने मारपीट कर दी । जानकारी के मुताबिक सेंधपा निवासी बलीराम बुनकर अड़तीस साल ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई उसने अपने भाई जगन बुनकर से जमीन जायदाद में हिस्सा मांगा इसी बात पर से उसके भाई जगन ने डंडे से मारपीट कर दी । थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण कायम किया ।