टीकमगढ़
बडामलहरा :- न्यायाधीश सहित बार संघ न्यायालीन स्टॉफ ने किया योग
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

न्यायाधीश सहित बार संघ न्यायालीन स्टॉफ ने किया योग
बड़ामलहरा :- स्थानीय मंगल भवन में माननीय प्रधान एवम जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमान ह्रदयेश श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में जे एम ऍफ़ सी न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमान विष्णुकांत मिश्रा सहित न्यायालीन स्टॉफ व बार संघ के अधिवक्ताओं ने योग किया । इस अवसर पर अधिवक्ता अखिलेश गुप्ता ने योग के सभी योगासनों को करके सभी को दिखाया और कराया कार्यक्रम के अंत मे न्यायाधीश विष्णु कांत मिश्रा जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा मानसिक व शारीरिक ऊर्जा को योग गति प्रदान करता है जिससे मानव तन मन स्वस्थ्य रहता है स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य दिमाग निवास करता है जिससे निर्णय लेने में सहजता रहती है । योगाभ्यास कार्यक्रम में बार संघ अध्यक्ष विकास अग्रवाल,ओ पी शर्मा,विमलेश विल्थरे,अजय पटेरिया सहित न्यायालीन स्टॉफ में अमित मिश्रा ,रवि जयसवाल,हरशूलराज कुशवाहा,रियाज अली शामिल रहे ।