टीकमगढ़
जतारा :- वार्ड 13 से हटा होल्ड रुपेश तिवारी अधिकृत प्रत्याशी
बालकिशन प्रजापति एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

वार्ड 13 से हटा होल्ड रुपेश तिवारी अधिकृत प्रत्याशी
जतारा :- नगर पालिका नगर परिषद में पार्षद पद के लिए चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी नगर पालिका नगर परिषद पार्षदों प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई थी रविवार देर रात जतारा नगर परिषद के पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गई।जिलेभर में जतारा का वार्ड नंबर 13 पर पेंच फंस गया है से होल्ड पर रखा गया है वार्ड नंबर 13 के लिए जिन प्रत्याशियों पर पेच फंसा है पार्षद रहे तबस्सुम खान के पति फिरोज खान भाजपा नेता रूपेश तिवारी बंटी पर निर्णय नहीं हो पाया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वार्ड के लिए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर के साथ बड़े-बड़े नेता अपने के लिए अडे हुए हैं जिस वजह से पूरे इसका निर्णय नहीं हो पाया फार्म वापसी के अंतिम दिन अंतिम समय पर आखिरकार पार्टी निर्णय लेते हुए रुपेश तिवारी वटी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया।