टीकमगढ़
जतारा :- नगरीय निकाय चुनाव पार्षद पद 29 वापिस मैदान में डटे 83 प्रतीक चिन्ह आवंटित
बालकिशन प्रजापति एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

नगरीय निकाय चुनावपार्षद पद 29 वापिस मैदान में डटे 83 प्रतीक चिन्ह आवंटित
जतारा :- जिले भर में चल रहे नगरीय निकाय चुनावों में पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख बुधवार को तहसील कार्यालय पर मान मनोबल के बाद 29 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए रिटर्निंग ऑफीसर SDM संजय कुमार जैन ने बताया कि जतारा नगर परिषद पार्षद पद के लिए 117 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे जिसमें दो नामांकन जाति प्रमाण पत्र नहीं होने पर दोनों नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए थे एक ही वार्ड से 3 अभ्यर्थियों ने 2-2 फार्म डाल दिए थे जिन्हें अस्वीकार कर दिया गया है कुल 112 नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए गए थे नाम वापसी की अंतिम तारीख 22 जून तक 29 प्रत्याशियों ने नाम वापसी कर लिए अब 15 वार्डों के लिए 83 प्रत्याशी चुनाव में बचे हुए जिनको रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए।