
104 नामांकन फार्म में एक हुआ निरस्त
बड़ामलहरा :- नगर परिषद चुनाव 2022 के तहत नगर के विभिन्न वार्डो के लिए 104 अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गए नामांकन फार्म मे से संवीक्षा के दौरान एक फार्म निरस्त कर दिया गया । रिटर्निंग ऑफिसर एस डी एम विकास कुमार आनन्द द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नगर परिषद बड़ामलहरा के पन्द्रह वार्डो के लिये विभिन्न राजनेतिक दलों व निर्दलीय एक सो चार अभ्यर्थियों ने अपने अपने नामांकन फार्म जमा किये थे।उक्त जमा सभी नामांकन फार्मो की संवीक्षा अभ्यर्थियों एवम उनके प्रस्तावकों के समक्ष सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक की गई जिसमे से वार्ड नंबर चार से महिला अभ्यर्थी प्रीति सोनी द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र नामांकन फार्म के साथ संलग्न करने पर उक्त फार्म को निरस्त किया गया जिससे अब एक सो तीन विधिमान्य वैध नामांकन फार्म पाए गए । नाम वापिसी व प्रतीक आबंटन की तारीख बाइस जून निर्धारित है ।