
पुलिस ने पकड़े शराब के पाव
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के गरखुवा तिगड्डा पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को शराब पाव लिए हुए पकड़ लिया । जानकारी के मुताबिक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद कुमार ने आरक्षक सतीश लोधी के साथ कस्बा भृमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर गरखुवा तिगड्डा से गरखुवा निवासी गनेश रैकवार को बाइस पाव देशी सफेद शराब के अवैध रूप से लिए हुए पकड़ लिया । पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक हजार पांच सौ चालीस रुपये की शराब जब्त कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की ।