
दुर्घटना- डीजे वाहन और मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराए ,घायलों को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
जतारा :- पलेरा जतारा मार्ग पर तेज व लापरवाही के चलते हाईवे सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों से रोजाना सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा बीते मंगलवार को ग्राम संजय नगर के पास घटित हुआ। नगर से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित जतारा- पलेरा मार्ग के संजयनगर गांव के पास भीषण सड़क हादसा घटित हुआ। जहां डीजे वाहन एवं मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। उक्त घटना में 4 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। बताया गया है कि मोटरसाइकिल सवार संजयनगर गांव का निवासी है और वह फोटोकॉपी कराने के लिए गौवा गांव जा रहे थे। तभी जतारा की ओर से आ रहे डीजे वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे डीजे चालक भी घायल हो गया। डॉक्टरों के द्वारा उपचार किए गए घायलों के नाम राहुल राजपूत उम्र 17 वर्ष, सुनील राजपूत उम्र 20 बर्ष, अनिल राजपूत उम्र 21 वर्ष, शेख सलमान उम्र 24 वर्ष बताई गई है। फिलहाल घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।