छतरपुर
बडामलहरा :- शौच के लिए जा रहे युवक के साथ आदतन अपराधी ने की मारपीट
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

शौच के लिए जा रहे युवक के साथ आदतन अपराधी ने की मारपीट
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर आठ में स्थिति तालाब के बंधान पर से शौच करने जा रहे युवक के साथ आदतन अपराधी ने मारपीट कर दी । जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा के वार्ड नंबर आठ के निवासी शेख हमीद खां 36 साल ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई वह शौच के लिए छः बजे तालाब के बंधान पर से जा रहा था तभी बबलू यादव के मकान के पास वार्ड का निवासी बड़ामलहरा थाना में दर्ज आदतन अपराधी भरत यादव उसे मिला जो उससे गाली गलौज करने लगा जब उसने उसे गाली देने से मना किया तो उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी । थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 294,323,506 आई पी सी के तहत प्रकरण कायम किया ।