छतरपुर
बडामलहरा :- बच्चो के खेल के विवाद पर से कर दी मारपीट
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

बच्चो के खेल के विवाद पर से कर दी मारपीट
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनवा में बच्चो के खेल खेल के विवाद पर पीड़ित व उसको बचाने आये परिजनों के साथ दो लोगो ने एक राय होकर मारपीट कर दी । जानकारी के मुताबिक लखनवा निवासी राम कृपाल चौबे चोन्तीस साल ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई उसके बच्चे व गांव के रामकुमार पटेरिया के बच्चे खेल रहे थे जो आपस मे झगड़ने लगे तो उसने उन्हें मना किया इसी बात को लेकर रामकुमार पटेरिया दीपेश पटेरिया ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे जब उसे बचाने उसकी पत्नी किरण चौबे छोटा भाई शिवदयाल पटेरिया आया तो दोनो ने उनके साथ भी डंडे से मारपीट कर दी । थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर दोनो के विरुद्ध धारा 294,323,506,34 आई पी सी के तहत प्रकरण कायम किया ।