
कुएँ में मगरमच्छ दहशत में ग्रामीण
घुवारा :- जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरकना के मजरा ग्राम अचेलनखेरा में स्थित एक कुएँ में मगरमच्छ देखा गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । गांव के बृजविहारी अहिरवार ने वन विभाग भगवां को कुएं में मगरमच्छ होनें की खबर दी है। बताते हैं कि, अचेलनखेरा से 2 कि.मी. दूर स्थित पानी से लबालब भरे एक कुएँ के पानी में मगरमच्छ तैरता देखा गया है। उक्त इलाका बान-सुजारा बांध के डूब क्षेत्र में आता है। कुआं में मगरमच्छ कहाँ से और कैसे आया इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नवीन सिंह बघेल ने बताया मगर मच्छ की, सूचना मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए भगवां वीट से वन विभाग के कर्मचारियों को मौका स्थल पर भेजा गया है। हालांकि उन्होनें कहा कि, मगरमच्छ रहवासी इलाके से दूर है उक्त इलाका बांध के डूब क्षेत्र में हैं। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी उन्होनें सूचना दे दी है। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी कुएं में मगरमच्छ होने की सूचना दे दी है ।