
पड़ोसी ने पड़ोसी के साथ की गाली गलौज
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्री में फरियादी के कमरे का पानी पड़ोसी के दरवाजे से निकलने पर पड़ोसी ने उसके साथ गाली गलौज कर दी । जानकारी के मुताबिक कर्री निवासी लखन विश्वकर्मा 35 साल ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई । उसकी पत्नी बबली विश्वकर्मा ने कमरे को पानी से साफ कर गंदा पानी कमरे से बाहर रास्ते मे निकाल दिया जो पानी बह कर पड़ोस में रहने वाले घनसू पटेल के दरवाजे के सामने पहुंच गया इसी बात को लेकर वह उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया । थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर गाली गलौज का प्रकरण कायम किया ।