छतरपुर
बडामलहरा :- सांसद टॉफी ,मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन को लेकर विधायक ने ली खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

सांसद टॉफी ,मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन को लेकर विधायक ने ली खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक
बड़ामलहरा :- स्थानीय मंगल भवन में क्षेत्रीय विधायक कुँवर प्रद्युम्न सिंह ने सांसद ट्रॉफी एवम मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने को लेकर बैठक ली । उक्त बैठक में विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड योजना तथा अमृत सरोवर के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा बड़ामलहरा विधानसभा विकास कार्यो के मामले में जिले में अब्बल है जिसका श्रेय अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को जाता है उन्होंने कहा सांसद ट्रॉफी के जरिये नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमे दमोह लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा से चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को क्रिकेट अकेडमी में भेजा जाएगा जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपना जौहर प्रदेश एवम देश मे दिखाएंगे ।आगामी ग्यारह जून को मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शासकीय जमीनी अमले से अपील करते हुए कहा गरीबो कन्याओं के लिए इससे अच्छी कोई योजना नही है उन्होंने कहा घर घर नल घर घर जल योजना के माध्यम से बीस गावो में पेयजल सप्लाई प्रारंभ कर दी गयी है जिसका रख रखाव ग्राम समितियों को करना है वर्षा जल सहेजने के लिए तथा सतही जल स्तर बढ़ाने के लिए अमृत सरोवर योजना प्रारंभ कर दी गयी है । उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने आगामी बीस मई से प्रारंभ होने वाली सांसद ट्रॉफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी । एस डी एम विकास आनन्द ने जनपद के जमीनी अमले से कहा अमृत सरोवर के कार्यो में लापरवाही करने वालो को बख्शा नही जाएगा,मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत पांच जोड़ो के पंजीयन प्रत्येक ग्राम पंचायत से कराए जाएं । आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य संतोषजनक नही है उसमें प्रगति लाये । तहसीलदार कमलेश कुमार कसवाह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र स्तर की मूलभूत सुविधाओं की तैयारी तीन दिवस में करने का अल्टीमेटम दिया । जनपद सी ई ओ अजय सिंह ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास एवम प्रगतिरत आवासों के बारे में बताया और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा । बैठक में थाना प्रभारी जगत पाल सिंह रेंजर नवीन सिंह बघेल सहित भाजपा नेता नाथूराम पन्या, डॉ रमेश अग्रवाल, रमेश सोनी,डॉ रमेश असाटी,सुनील अवस्थी,राजेश शर्मा सहित पत्रकार व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।