छतरपुर
बडामलहरा :- समाज सेवी नाथूराम पचौरी का हुआ देवलोक गमन
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

समाज सेवी नाथूराम पचौरी का हुआ देवलोक गमन
बड़ामलहरा :- पुराना मलहरा निवासी समाज सेवी पंडित नाथूराम पचौरी का आज शाम देवलोक गमन हो गया । जिससे बड़ामलहरा नगर में शोक की लहर दौड़ गयी । ज्ञात हो पंडित नाथूराम पचौरी बेबाक बोलने वाले समाज सेवी थे और नगर सहित क्षेत्र में पचौरी दद्दा के नाम से विख्यात थे ।जिनकी आयु बयासी वर्ष की हो गयी थी वह कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे । उनको मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र विनोद पचौरी ने कर्मकांड के मुताबिक परिजनों व नगरवासियों के समक्ष दी । मुक्तिधाम में मौजूद लोगों ने दिवंगत आत्मा को ईश्वर से शांति प्रदान करने की कामना की ।