छतरपुर
बडामलहरा :- रहन की विद्युत मोटर उठाने पर की गाली गलौज
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

रहन की विद्युत मोटर उठाने पर की गाली गलौज
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड़वा में रहन में रखी विद्युत मोटर पैसे जमाकर उठाने पर पीड़ित के साथ आरोपी ने गाली गलौज कर दी । जानकारी के मुताबिक सड़वा निवासी अमन पांडेय अठारह साल ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई उसने शिवपुरी निवासी भग्गा अहिरवार के पास तीन हजार रुपये में विद्युत मोटर रहन बतौर रखी थी । आज उसने उसे उसके तीन हजार रुपये लौटाते हुए रहन रखी विद्युत मोटर देने को कहा तो वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया । थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण कायम किया ।