
महिला के साथ पति सास ससुर ने की मारपीट
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेंधपा में पति को शराब पीने से मना करने पर महिला के साथ उसके पति सास ससुर ने मारपीट कर दी । जानकारी के मुताबिक सेंधपा निवासी भारती अहिरवार तीस साल ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई उसका पति राकेश अहिरवार शराब पीने का आदी है । जब वह शराब पीकर घर आया तो उसने उसे शराब पीने से मना किया तो वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा जब उसने यह बात ससुर जुगला अहिरवार व सास अच्छन बाई अहिरवार को बताई तो तीनों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट कर दी । थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण कायम किया ।