
देवर ने भाभी की डंडे से कर दी पिटाई
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरमा में शराब पीने से रोकने पर महिला के देवर ने उसके एवम उसके पति के साथ गाली गलौज कर महिला की डंडे से पिटाई कर दी । जानकारी के मुताबिक बरमा निवासी संगीता खंगार चौबीस साल ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई उसका देवर पवन खंगार शराब पीने का आदी है जो शराब पीकर घर आया तो महिला एवम उसके पति सुरेंद्र खंगार ने उसे शराब पीने से मना किया तो वह दोनो के साथ गाली गलौज करने लगा मना करने पर उसने डंडे से संगीता खंगार की पिटाई कर दी । थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण कायम किया ।