
अलीपुरा :- अलीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती के बावजूद अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों की दीवार तोड़कर 15 नग बकरियां चोरी कर ले गए जिनकी अनुमानित राशि करीब ₹70000 बताई जा रही है अलीपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और चोरों की तलाश शुरू कर दी जानकारी के अनुसार अलीपुर थाना प्रभारी प्रमोद रोहित ने बताया कि अलीपुरा के रहने वाले रमेश घोसी अपने खेत पर मकान बनाकर रहता था उसके माता-पिता रात्रि के समय बकरियों के पास ही सो रहे थे लेकिन रात्रि करीब 1:00 बजे कोषाध्यक्ष चोरों ने दीवार तोड़कर सभी 10 नग बकरियों के चोरी कर ले गए वहीं दूसरी जगह जाली श्रीवास के मकान बेड़ा मैं बंधी 4 नंग बकरियों के चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए चोरों की संख्या लगभग 5 बताई जा रही है जब यह तीसरी जगह विनोद राय के कुए पर जाकर दीवाल तोड़ने लगे तो विनोद राय के लड़के के जागने पर और चिल्लाने पर सभी चोर मौके से भाग खड़े हुए सुबह जाकर अलीपुरा थाने में सभी फरियादियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी लेकिन सवाल यह उठता है कि पुलिस की रात्रि गश्ती के बावजूद बकरी चोरों के हौसले इतने बुलंद की उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं थाना प्रभारी प्रमोद रोहित ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है