टीकमगढ़
जतारा :- बाजार में आए दिन लगे रहते है जाम परेशान होते वाहन चालक
बालकिशन प्रजापति एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

बाजार में आए दिन लगे रहते है जाम परेशान होते वाहन चालक।
जतारा :- जतारा के मुख्य बाजार में दुकानदारों के द्वारा दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखने के कारण अब वाहन चालकों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते बाजार में प्रतिदिन जाम जाम लग रहा है और लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है ।लोगों का कहना है कि स्थानीय नगर प्रशासन को इस मामले को लेकर ध्यान देना चाहिए आए दिन बाजार में बिना पार्किंग के वाहनों के खड़े होने सड़क पर दुकानदारों के द्वारा सामान रखने के कारण जाम जैसे हालात हो रहे हैं इस भीषण गर्मी में एक तो शादी विवाह का मौसम चल रहा है जिससे बाजार में लोगों की भीड़ भाड़ अधिक है और ऐसे हालातों में दुकानदारों के द्वारा सड़क पर सामान जमा लगना से वाहन चालक समय पर अपना तय सफर नहीं कर पा रहे हैं जिसको लेकर कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई अतिक्रमण भी हटाया गया लेकिन कुछ समय तब तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता लेकिन आप पहले जैसे हालात हो गए स्थानीय बस स्टैंड से लेकर मेन मार्केट के हालात विकराल रूप धारण कर लेते हैं जबकि प्रशासन के द्वारा यात्री बसों को निकालने के लिए जतारा बाईपास मार्ग का निर्माण भी कराया गया जिससे यात्री बसों का आना-जाना बाईपास से लेकिन छोटे वाहनों को भी निकलने में मुख्य बाजार से अब परेशानी हो रही है स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने की मांग नगर प्रशासन से की है।