
विकास खण्ड में मिले नो कोरोना संक्रमित
बडामलहरा :- विकास खण्ड में आज नो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिनमे छः महिलाएं व एक नाबालिग शामिल है ।जिससे विकास खण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर इकसठ हो गयी है ।जिनमे से सैंतीस केस सक्रिय है।बी एम ओ डॉ हेमंत कुमार मरैया द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा नगर सहित विकास खण्ड में नो कोरोना पॉजिटिव मिले । जिनमे बड़ामलहरा के वार्ड नंबर दो में ब्राम्हण परिवार का पचपन वर्षीय अधेड़ साथ ही नगर में ठाकुर परिवार की पच्चीस वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई इसी तरह ग्राम धनगुआ में सैंतालीस वर्षीय महिला,सेंधपा में अहिरवार परिवार की उन्नीस वर्षीय महिला,मेलवार में ब्राम्हण परिवार की अठारह वर्षीय युवती,गांधीनगर में यादव परिवार की बाइस वर्षीय महिला,भगवा में अहिरवार परिवार का दस वर्षीय बालक,सिमरिया में रैकवार परिवार की सैंतालीस वर्षीय महिला,बमनोरा में सत्ताईस वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है । इन सभी लोगो के आर टी पी सी आर के सैंपल इक्कीस जनवरी को लिए गए थे । उक्त सभी संक्रमित लोगो को उन्हें उनके घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है ।इस तरह से विकास खण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर इकसठ हो गयी है । जिनमे से चौबीस मरीज ठीक हो चुके है जबकि सैंतीस केश सक्रिय है ।