छतरपुर
बडामलहरा :- 30 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला बाल विकास कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ़्तार
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

30 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला बाल विकास कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ़्तार
बड़ामलहरा :- सागर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । उक्त आशय की जानकारी देते हुए लोकायुक्त सागर टीम के प्रभारी निरीक्षक बी एम दुवेदी ने बताया रजपुरा निवासी फरियादी मुकेश अहिवार ने इक्कीस जनवरी को सागर लोकायुक्त को इस बात की शिकायत की थी कि उसकी पत्नी संपत देवी अहिरवार खेरी व टोरिया गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ है जहाँ वह तीन तीन दिन सेवाएं देती थी उक्त दोनों गांव से वह अपने निज गांव राजपुरा में ट्रांसफर कराना चाह रही थी उक्त ट्रांसफर के एवज तथा उसके खिलाफ प्राप्त शिकायतों के फाइल करने के नाम पर महिला बालविकास परियोजना अधिकारी ,कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू सेन एवं राममिलन रैकवार ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी|जिसकी शिकायत पर सागर लोकायुक्त निरीक्षक बीएम द्विवेदी व निरीक्षक मंजू सिंह ने आठ सदस्यी टीम के साथ दोपहर साढ़े बारह बजे महिला बाल विकास कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू उर्फ श्री राम सेन को तीस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । और तीनों के विरुद्ध भ्रस्टाचार संसोधन अधिनियम वर्ष 2018 की धारा 7(12) पी सी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया ।