छतरपुर
बडामलहरा :- खेत मे रखे सिंचाई के पाइपों में अज्ञात आरोपी ने लगाई आग
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

खेत मे रखे सिंचाई के पाइपों में अज्ञात आरोपी ने लगाई आग
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत कमोदपुरा के पास बरजया हार में खेत मे रखे सिंचाई वाले प्लास्टिक के पाइपों में किसी अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी जिससे जिससे फरियादी के चालीस नग पाइप जलकर खाक हो गए । जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा के वार्ड नंबर छः के निवासी कासी पिता रामचरन असाटी बावन साल ने थाना पुलिस को आज शिकायती आवेदन दिया रविवार की शाम साढ़े छः बजे कमोदपुरा के पास बरजया वाले उसके खेत की रखवाली करने वाला कमोदपुरा निवासी कल्ला रजक अपने घर कमोदपुरा खाना खाने चला गया ।तभी किसी अज्ञात आरोपी ने खेत मे रखे चालीस नग प्लास्टिक के पाइप कुल कीमत चालीस हजार में आग लगा दी जब तक कोई आग बुझा पाता तब तक सभी पाइप जलकर खाक हो गए ।थाना पुलिस ने आवेदन लेकर मौका जांच प्रारंभ की ।