टीकमगढ़
जतारा :- शासकीय महाविद्यालय जतारा में मनाया गया राषटीय बालिका दिवस
बालकिशन प्रजापति एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

शासकीय महाविद्यालय जतारा में मनाया गया राषटीय बालिका दिवस
जतारा :- शासकीय महाविद्यालय जतारा में एन एस एस इकाई दुवारा मनाया गया राष्ट्रीयटीय बालिका दिवस। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो एस डी कुम्हार, विशिष्ट अतिथि डॉ मृदुला, डॉ अरुणकुमार नामदेव रहे। प्रो. कुम्हार ने वर्तमान महिलाओं की दशा और दिशा पर रोचक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने आदिकाल से संघर्ष किया है। और निरन्तर अपने अधिकार को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत जिससे परिणामस्वरूप आज महिलाएं पुरुष के कदम से कदम मिला कर चल रही है। इसी क्रम में डॉ मृदुला ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अगर छात्राये जीवन मे जो ठान ले उसे पूरा कर सकती है। हर स्तर पर हर वर्ग की महिलाओं को लाभ देने के लिए शासन वचनबद्ध है। इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक डॉ रमेश अहिरवार ने जयशंकर प्रसाद की कामायनी की प्रसिद्ध कविता आँसू की कुछ पंक्तियों नारी तू केवम श्रद्धा है का वचन किया। तद्पश्चात प्रतियोगि प्रश्नोतर का कार्यक्रम किया गया जिसमें महिलाओं से संबंधित समान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। जिसमे बीएससी प्रथम की छात्रा विशाखा रजक ने प्राप्त किया, दुतीय स्थान उमा जोगी और तृतीय स्थान जुबिन बानो बीए तृतीय वर्ष ने पयाप्त किया। सभी छात्राओं को पेन के रूप में पुरुस्कार दिया गया। अंत मे डॉ अरुण कुमार नामदेव ने सभी को आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, एवम स्टाफ़ उपस्थित रहे।