टीकमगढ़
जतारा :- एस डी एम ने प्रशासनिक अधिकारी के साथ मौके पर पहुंच कर समिति का किया अवलोकन
बालकिशन प्रजापति एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

एस डी एम ने प्रशासनिक अधिकारी के साथ मौके पर पहुंच कर समिति का किया अवलोकन जमीन को शीघ्र कराया जायेगा मुक्त , एसडीएम
जतारा :- सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जतारा अनुभाग में भी सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जतारा एसडीएम सीपी पटेल के द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज सरकारी समिति बखतपुरा की जमीन पर ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिसकी शिकायत सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जतारा एसडीएम सीपी पटेल एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी पलेरा तहसील पलेरा एवं तहसीलदार पलेरा राजस्व अधिकारियों का दल गठित कर अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम बखतपुरा पहुंचे जहां पर समिति की जमीन का अवलोकन किया गया और अवलोकन कर मौके पर पाया गया कि उक्त जमीन पर ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है उक्त जमीन को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करा कर उक्त जमीन को प्रशासन अपने कब्जे में लेगा जिससे आने वाले समय में समिति के हिसाब से उक्त जमीन पर कार्य होगा एसडीएम सी पी पटेल ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिली थी कि समिति की जमीन पर ग्रामीणों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए मामले को गंभीरता से लिया गया और एक टीम का गठन किया गया जिसमें जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी पलेरा तहसीलदार पलेरा एवं पुलिस बल पर राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर समिति की जमीन का अवलोकन किया गया तथा अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा कर प्रशासन इसे अपने हैंडोवर लेगा तथा उन्होंने बताया कि जहां पर भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण है वहां से अतिक्रमण हटाए हटाए जाने के लिए राजस्व विभाग के द्वारा नियंत्रण प्रयास किए जा रहे हैं।