निवाड़ी
निवाड़ी :- कलेक्टर ने अनुभाग पृथ्वीपुर की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
बृजकिशोर शर्मा एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

कलेक्टर ने अनुभाग पृथ्वीपुर की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
निवाड़ी -: कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आज तहसील कार्यालय पृथ्वीपुर में अनुभाग पृथ्वीपुर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, इस अवसर पर एसडीएम पृथ्वीपुर सुश्री अंकिता जैन, तहसीलदार पृथ्वीपुर, नायब तहसीलदार, समस्त पटवारी, राजस्व निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में 50 प्रतिशत शिकायतें वर्तमान रिपोर्ट अनुसार एक सप्ताह में निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान श्री सूर्यवंशी ने अनुभाग में असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों के आकलन एवं रिकार्ड दुरूस्तीकरण पर समीक्षा की तथा निर्धारित समयसीमा में प्राप्त समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पृथ्वीपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की तथा कोविड-19 के तहत मास्क है तो जिन्दगी है, रोको-टोको अभियान अंतर्गत कार्यवाही तथा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।