छतरपुर
बडामलहरा :- महिलाओं से वॉशरूम जाने के पैसे वसूल रहा ठेकेदार कर्मी
नरेंद्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

महिलाओ से वॉशरूम जाने के पैसे वसूल रहा ठेकेदार कर्मी
बड़ामलहरा :- बस स्टैंड पर बने सुलभ शौचालय में ठेकेदार का आदमी महिलाओ से वॉशरूम जाने के पैसे वसूल रहा है । जानकारी के मुताबिक नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड पर यात्रियों व दुकानदारों के लिए सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण बिहार निवासी ठेकेदार मुरारी मिश्रा से कराया है । जिसमे महिलाओ व पुरुषों के लिए वॉशरूम जाना निःशुल्क का प्रावधान है । लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त शौचालय के संचालन का कार्य बिहार निवासी गुलाब झा को दिया गया है । जो महिलाओ छात्रों से वॉशरूम जाने के पांच रुपये वसूलता है ।और तो और उक्त शौचालय संचालक अधिकांस समय शराब के नशे में रहता है और वहाँ खुलेआम सिगरेट गुटखा बेचता है ।उक्त सबन्ध में सी एम ओ प्रदीप रिछारिया ने शौचालय कर्मी को हिदायत दिए जाने पर ना मानने पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है ।