छतरपुर
बडामलहरा :- कुशवाहा समाज ने दिया कैलास के खिलाफ आवेदन
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

कुशवाहा समाज ने दिया कैलास के खिलाफ आवेदन
बड़ामलहरा :- स्थानीय कुशवाहा समाज ने एक जुट होकर कैलास कुशवाहा के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही किये जाने के लिए थाना प्रभारी जगत पाल सिंह को आवेदन दिया । उक्त आवेदन में कुशवाहा समाज के लोगो ने उल्लेख किया बड़ामलहरा निवासी कैलाश कुशवाहा आये दिन शराब पीकर समाज के लोगो के साथ मारपीट करता है उनके खिलाफ अनर्गल झूठी अफवाहें फैलाकर बदनामी करता है और झूठी रिपोर्ट करता है ।इसी तरह उसने समाज के माते रामकिशुन कुशवाहा के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी और झूठी रिपोर्ट कर दी । जिस पर थाना प्रभारी ने कैलाश के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वालों में राम किशुन कुशवाहा, नथुवा कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, दरऊ कुशवाहा,भगोली कुशवाहा,गनेश कुशवाहा, घुरका कुशवाहा,बेनी कुशवाहा,कुरा कुशवाहा,ग्यादिन कुशवाहा,मानिक लाल कुशवाहा सहित कुशवाहा समाज के सैकड़ो लोग शामिल रहे ।