छतरपुर
बडामलहरा :- आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
बड़ामलहरा :- स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल विद्यालय में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद जैन गट्टू पूर्व छात्र एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ वैभव अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया ।मां वीणा पाणी की वंदना के पश्चात विद्यालय के परीक्षा प्रभारी राजेंद्र गर्ग ने परीक्षा फल की घोषणा की।। साथ ही प्रत्येक कक्षा में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त भैया बहनों के नामों की घोषणा की। घोषणा के पश्चात स्थान प्राप्त भैया बहनों को प्रमाण पत्र सह पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि द्वय व संस्था के प्राचार्य रविन्द्र तिवारी ने छात्र छत्राओ को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाये दी । कार्यक्रम में वरिष्ठ दीदी सीमा शर्मा, आचार्य धन प्रसाद राजपूत, नरेंद्र पांडे ,अमित विरथरे ,वरिष्ठ दीदी सुमन अग्रवाल , कृष्णा राजा ,एवं दिलीप सोनी उपस्थित रहे । संचालन फोटोग्राफर आचार्य अनिल शर्मा के साथ आचार्य सत्यपाल यादव ने किया ।