छतरपुर
बडामलहरा :- अज्ञात कारण के चलते महिला ने निगला जहरीला पदार्थ
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

अज्ञात कारण के चलते महिला ने निगला जहरीला पदार्थ
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महाराज गंज में चालीस वर्षीय महिला ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया । जानकारी के मुताबिक सुबह दस बजे गिरजा पति ग्यादीन प्रजापति चालीस वर्ष को उसके परिजन बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा लाये जहाँ डॉक्टर को उन्होंने महिला द्वारा अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ खा लेने के बारे में बताया । डॉक्टर ने तत्काल महिला का स्टमक वॉश कर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।