टीकमगढ़
बड़ामलहरा :- नरेंद्र दीक्षित व शफीक बेग बने स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नरेंद्र दीक्षित एवं शफीक बेग को ब्रांड एंबेसडर किया गया नियुक्त
बडामलहरा :- नगर परिषद के सभाकक्ष में आयोजित एक स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे समाज सेवी नरेंद्र दीक्षित, सफीक वेग को नगर परिषद का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्ति पत्र प्रदान कर नियुक्त किया गया।
उक्त कार्यशाला में नगर पालिका छतरपुर के ब्रांड एम्बेसडर डी डी तिवारी द्वारा थ्री आर कचरा के सबन्ध में जानकारी दी गयी जिसमे पॉलीथिन प्लास्टिक का उपयोग ना करना और रिफ्यूज पॉलीथिन प्लास्टिक से सड़क व सजावट के सामान बनाने के बारे में बताया गया घरेलू व दुकानों का कचरा कचरा गाड़ी में डालने फटे पुराने कपड़ो का उपयोग थैले बनाने के बारे में भी बताया। अंत मे सभी ने स्वक्षता का संकल्प लिया इस दौरान कार्यशाला में समाज सेवी नरेंद्र दीक्षित सफीक वेग को नगरीय क्षेत्र का स्वक्षता सर्वेक्षण 2022 का ब्रांड एम्बेसडर का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । आभार सी एम ओ प्रदीप रिछारिया ने किया ।कार्यशाला में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरजा प्रसाद पटेरिया विधायक कार्यालय प्रभारी मानिक शर्मा उपयंत्री श्रीकांत करें बड़े बाबू शहजाद खान राममिलन पांडे चुन्नीलाल राजपूत गुलाब खान मुन्ना कुड़ेरिय सुष्मिता सक्सेना बृजेश अग्निहोत्री भोले दास शर्मा एवम स्वसहायता समूह की महिलाये शामिल रही।