टीकमगढ़
जतारा :- शरद पूर्णिमा के अवसर पर हुआ जल बिहार, ग्रामीण को दर्शन देने निकले भगवान
बालकिशन प्रजापति एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

शरद पूर्णिमा के अवसर भगवान का हुआ बिहार,
ग्रामीण को दर्शन देने निकले भगवान
बम्होरीकला :- शरद पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम पंचायत बम्होरी कला में सभी मंदिरों के पुजारियों के द्वारा गांव में ग्रामीणों को दर्शन के लिए भगवान मंदिर से बाहर आये और ग्राम में जल बिहार महोत्सव के तहत बिमान निकले और लोगों ने अपने घर के बाहर भगवान के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की हैं।
बताते चलें कि प्रतिवर्ष की भांति शरद पूर्णिमा के अवसर पर सभी मंदिरों के पुजारियों ने बिमान निकाल कर ग्रामीण को भगवान के दर्शन कराये है जिसमें ग्रामीण ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और पुरे गांव में डीजे की धुन पर धार्मिक कार्यक्रमों और गीत गाने पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाए हैं और पुरे गांव में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विराजमान भगवान की पूजा अर्चना कर लोगों ने आशीर्वाद लिया है जिसमें पुरे गांव एकत्र का माहौल देखने को मिला है।