
शरद पूर्णिमा व असाटी दिवस पर हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन
ईशानगर :- श्री बालाजी मंदिर ईशानगर में असाटी दिवस एवं शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया व प्रसाद वितरण किया गया, असाटी समाज बंधुओं ने एकत्र होकर दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया।
असाटी समाज समिति, महिला समिति, युवा समिति द्वारा सहयोग प्रदान किया गया कार्यक्रम में नंदकिशोर, राजेश असाटी, बालकृष्ण असाटी, बब्लू असाटी रमसगरा, संदीप असाटी बालकृष्ण असाटी ददगांयबाले, ओमप्रकाश असाटी, महेश असाटी, प्रमोद असाटी, विक्की असाटी, रमाकांत असाटी, हल्के असाटी, प्रेमनारायण असाटी आनंद असाटी, आशीष असाटी, सुरेश असाटी, दीपक असाटी, मथुरा असाटी, कैलाश असाटी, भरत असाटी पप्पू असाटी बिहटा लक्ष्मन असाटी बब्बू असाटी कुर्रा सहित समाज के समस्त समाज बंधु उपस्थित रहे।