छतरपुर
बडामलहरा :- एस डी एम ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों को हायर सेकंडरी हाई स्कूल दिए गोद
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज

एस डी एम ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों को हायर सेकंडरी हाई स्कूल दिए गोद
बड़ामलहरा :- स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों की गुणवत्ता सुधारने को लेकर एस डी एम विकास कुमार आंनद ने आदेश जारी कर प्रत्येक विभाग के खंड स्तरीय अधिकारी को एक एक हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल गोद दिया है । उक्त आदेश के अनुसार एस डी एम ने स्वयं भगवा का विद्यालय गोद लिया है । जबकि तहसीलदार बड़ामलहरा को सड़वा ,तहसीलदार घुवारा रविकांत शुक्ला को घुवारा , जनपद सी ई ओ अजय सिंह को बन्धा,बी आर सी हरीप्रसाद को पीरा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास घुवारा आनन्द तिवारी को लिधौरा,बी ई ओ एस एल प्रजापति को कर्री,कनिष्ठ खाद्य निरीक्षक सुगंध जेन को रानीताल, पशु चिकित्सक सुप्रिया गुप्ता को मुंगवारी,मनीष विश्वकर्मा उपयंत्री घुवारा को बमनोरा,एकता गुप्ता परियोजना अधिकारी बड़ामलहरा को कन्या शाला बड़ामलहरा,एस डी ओ पी एच ई जे पी प्रभाकर को बरेठी,उपयंत्री नगर परिषद बड़ामलहरा श्रीकांत खरे को उत्कृष्ठ विद्यालय बड़ामलहरा को गोद लेने का आदेश जारी किया है । जिसके तहत सभी अधिकारियों को विद्यालय का औचक निरीक्षण छात्रों की उपस्थिति ,केरियर काउंसलिंग करने,विद्यालय पहुंचते ही व्हाट्सएप के जरिये फोटो से अवगत कराने ,शिक्षकों की उपस्थिति अनुपस्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने व सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को एस डी एम कार्यालय को प्रतिवेदन सौंपने को निर्देशित किया है ।