
गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा-तफरी,10 वर्षीय बालक समेत चार घायल, ग्वालियर रेफर
पलेरा :- नगर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब आग की लपटों ने एक घर को चारों ओर से अपने कब्जे में ले लिया। यह दृश्य जैसे ही मोहल्ले वासियों ने देखा तत्काल बचाव कार्य के लिए नागरिकों की भीड़ घटनास्थल पर दौड़ पड़ी। दरअसल नगर की वार्ड क्रमांक 11 मैं सुबह करीब 10:30 बजे अचानक एक घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई। भीषण आग की लपटों से घर के सभी सदस्य बुरी तरह झुलस गए। जैसे ही यह घटना घटित हुई तत्काल मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे, आनन-फानन में आग में झुलसे 10 वर्षीय बालक समेत 4 सदस्यों को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, जिसमें 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस सिलेंडर को सुरक्षित जगह रखवा दिया है, फिलहाल आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।नगर में हुए इस घटनाक्रम को लेकर चारों ओर कई चर्चाएं की जा रही हैं। उक्त घटना में 10 वर्षीय आरएस खां, हजरत उम्र 30 वर्ष, आशिक अली उम्र 30 वर्ष, रज्जाक खान उम्र 27 वर्ष निवासी चांदनी चौक मोहल्ला को ग्वालियर रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार दो घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।