खेलकूद
बक्सवाहा :- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय बॉलीबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
MPCG EXPRESS NEWS

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय बॉलीबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
बक्सवाहा :- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर के युवाओं द्वारा तहसील परिसर में आयोजित हुए एक दिवसीय बॉलीबाल टूर्नामेंट का क्षेत्रीय विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने किया उद्घाटन, परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों के साथ बॉलीबाल खेल लिया मैच का आनंद।
प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित एक दिवसीय टूर्नामेंट में नगर की दो टीमों सहित कुल 6 टीमों में बक्सवाहा की टीम A व टीम B सहित क्षेत्र की बम्होरी, बटियागढ़, बाजना व बड़ागांव की टीमों ने भाग लेकर जोर अजमाईस की है।
उक्त मैंच में शामिल टीमों ने त्रिकोणीय मैच में सफलता अर्जित करने वाली बक्सवाहा – A व बाजना की टीम ने फाईनल में प्रवेश किया जिस दौरान फाईनल मुकाबले में बक्सवाहा – A टीम ने 11 पॉइण्ट की बढ़त के साथ फाईनल का खिताब अपने कब्जे में किया है।
उक्त मैच की कॉमेंट्री कर रहे बलभद्र राय, देवी सिंह राजपूत, मनीष जैन, मुकेश रावत व मोहित जैन के साथ देर रात तक आयोजित टूर्नामेंट में भीषण ठंड को नजरअंदाज व लगातार इनामों की घोषणा कर खिलाड़ियों के हौसलों को बुलंद करती दर्शको की भीड़ के बीच आयोजनकर्ताओं द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को राशि व पुरुषकार वितरण किए गए।
तत्पश्चात पत्रकार बलभद्र राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर युवाओं द्वारा प्रस्तुत कला की सराहना की गई तो वहीं पत्रकार मनीष जैन द्वारा उक्त खिलाड़ियों से भोपाल स्तर पर खेलने की बात कही गई, उक्त कार्यक्रम में अनिल सोनी, कपिल तिवारी, श्रीयांश फट्टा, संजय दुबे, मुन्ना महराज, संजय साहू, लकी ताम्रकार, निशार उद्दीन (रिंकू), राघव बिल्थरे, राजू ताम्रकार, पवन गंधर्व, छोटेलाल लोधी, ब्रजेश ताम्रकार, रवि रैकवार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें।