छतरपुर
बड़ामलहरा :- पुरानी रंजिश के चलते दबंग ने युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला, प्रकरण दर्ज
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

ढोलक नगड़िया लेने जा रहे युवक के साथ रंजिशन की मारपीट
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा खुर्द में बीती रात रंजिस के चलते ढोलक नगड़िया लेने जा रहे युवक के साथ आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुरा खुर्द निवासी खेमचंद्र पिता भूपेंद्र सिंह राजपूत बाईस वर्षीय ने थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई बीती रात आठ बजे वह पप्पू नरैया वाले के घर ढोलक नगड़िया लेने जा रहा था जैसे ही वह अपने पुराने मकान के पास पहुंचा वहाँ गांव का नारायण राजपूत आ गया, आपसी रंजिस के चलते वह उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, मना करने पर आरोपी युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर फरियादी को घायल कर मौके से भाग गया। आरोपी युवक के हमले से खून से लथपथ फरियादी को गंभीर चोटें आई है।
थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया हैं।