छतरपुर
बड़ामलहरा :- वैश्य महासम्मेलन तहसील ईकाई ने बांटे कैलेंडर
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

वैश्य महासम्मेलन तहसील ईकाई ने बांटे कैलेंडर
बडामलहरा :- वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई के पदाधिकारियो ने व्यापारियों दुकानदारों के प्रतिष्ठान में जा कर नव वर्ष के कैलेन्डर का वितरण किया।
मध्यप्रदेश वैश्य महा सम्मेलन के इस कैलेंडर वितरण का कार्य जिला कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम असाटी की मौजूदगी में तहसील इकाई के पदाधिकारियो में अध्यक्ष नरेंद्र असाटी ,देवेंद्र राय, वृजेश असाटी, राजेन्द्र जेन सहित वैश्य सम्मेलन युवा इकाई के तहसील अध्यक्ष प्रमोद जेन गट्टू ने जिम्मेवारी पूर्वक दायित्व का निर्वाह करते हुए किया।