छतरपुर
बड़ामलहरा :- महिला से हुई अभद्रता की शिकायत पर आरोपी युवकों ने पीड़ित परिजनों से की मारपीट, मामला दर्ज
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

महिला से हुई अभद्रता की शिकायत पर आरोपी युवकों ने पीड़ित परिजनों से की मारपीट, मामला दर्ज
बड़ामलहरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्री में बीती शाम शौच गयी महिला के साथ आरोपी युवक ने की अभद्रता, शिकायत करने पर परिजनों सहित पीड़िता की साथियों के साथ मिलकर टैक्सी की तोड़फोड़ करते हुए कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
जानकारी अनुसार कर्री निवासी शकुंतला पति मोहन राजपूत ने बीती रात साढ़े आठ बजे परिजनों के साथ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया हैं की शाम चार बजे शौच के लिए जा रही थी तो गांव में रहने वाले युवक रबूदा लोधी ने पैसे व चांदी की लालच व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता करते हुए बुरी नियत से पीछा किया हैं वहाँ से भागकर घर आई और घटित हुई घटना की जानकारी परिजनों को बताई।
घटना की जानकारी लगते ही शिकायत के उद्देश्य से आरोपी के घर पहुँचे परिजनो के साथ आरोपी युवक ने साथी के साथ मिलकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कर रात नो बजे अपनी टेक्सी में बैठ पुलिस थाने से वापिस घर लौट रहे फरियादियों के साथ गांव के माता मंदिर के समीप रोककर पुलिस में की गई शिकायत की खुन्नस खाये साथियों के साथ बैठे आरोपी रबुदा राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, महेंद्र राजपूत ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए टेक्सी की तोड़ फोड़कर पीड़िता के परिजनों पर कुल्हाड़ी व लाठी से हमला बोल दिया।
हमले में घायल पीड़ित महिला की जिठानी सुधा राजपूत, जेठ कीरत राजपूत, जिठोत नीरज राजपूत व पति मोहन राजपूत घायल हो गए उक्त घायलों को 100 डॉयल से पुलिस थाना लाया गया जहाँ उनका चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 294, 323, 324, 506, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया हैं।