
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की वैठक संपन्न
बड़ामलहरा :- नगर में अशासकीय विद्यालय की स्थनीय वैठक का आयोजन बीते दिन नगर के एम एम कॉन्वेन्ट इंग्लिश स्कूल में आयोजित की गई थी जिसमें हुए निर्णय के अनुसार ब्लॉक स्तर की बैठक का भगवां के अहिंसा पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई।
जिसमे संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर पटैरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया जिसमें निर्णय किया गया कि वैश्विक महामारी के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बच्चों से केवल ट्यूशन फीस ही लेना है उसमें भी प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने निर्णय किया कि अभिभावकों को कुछ छूट देते हुए केवल टयूशन फीस लेना है और बिना असाइमेन्ट अटेंड किये या परीक्षा के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जायेगा।
इस अवसर में ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर पटैरिया के अलावा कुलदीप शर्मा, ऋषभ जैन ,अरुण जैन, ब्रजकिशोर पटैरिया, शफीक बेग, रविन्द्र शुक्ला, रजनीश जैन, राहुल शर्मा ,दिलीप विश्वकर्मा, गोविंद सिंह, रतन सर, विनोद मिश्रा, सिद्ध सिंह, दीपू सिंह, वृत्तिचंद जैन एवं राकेश नामदेव उपस्थित रहे।