छतरपुर
बड़ामलहरा :- आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं को सेनेटरी पेड बनाने का दिया गया प्रशिक्षिण
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

आंगनबाड़ी में दिया सेनेटरी पेड बनाने का प्रशिक्षिण
बड़ामलहरा :- एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्र में माहवारी स्वक्षता प्रबंधन के तहत सेनेटरी पेड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
जानकारी मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक ग्यारह (ब) में कार्यकर्ता सविता तोमर, हेमलता दीक्षित, पार्वती विश्वकर्मा ने उक्त विषय बस्तु अनुसार किशोरी बालिकाओ व महिलाओ को माहवारी के दौरान शारीरिक साफ सफाई रखने की जानकारी देते हुए घर मे उपलब्ध साफ कपड़ो से सेनेटरी पेड बनाने का प्रशिक्षण दिया साथ ही पेड के उपयोग करने की विधि व समझाइस दी हैं तथा पर्यावरण संतुलन बनाये रखने का सेनेटरी पेड निपटान की जानकारी देते हुए माहवारी को लेकर समस्याओं व भ्रांतियों को दूर करने के बारे में भी बताया।