छतरपुर
बड़ामलहरा :- 194 की हुई थर्मल स्क्रीनिंग 43 के लिए स्वाब सेम्पल
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

194 की हुई थर्मल स्क्रीनिंग 43 के लिए स्वाब सेम्पल
बड़ामलहरा :- समूह आधारित कोरोना कोविड -19 महामारी की रोकथाम व उससे नागरिकों के स्वास्थ्य के बचाव हेतु गठित मेडिकल जांच टीमो ने बाहर से आये व कंटेंमेंट जोन के एक सो चोरानबे लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की तथा तेंतालिस लोगो के स्वाब सेम्पल लिए।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी बी एम ओ डॉ के पी बमोरिया ने बताया नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित डॉ दीपक राठौर ,डॉ मोहित राजपूत,डॉ नितिन पांडेय, डॉ अरुण शुक्ला, डॉ हरगोविंद राजपूत, डॉ धीरज सोनी बी ई ई अलका राय बी पी एम दयाराम अहिरवार स्टॉफ नर्स संध्या शर्मा गॉस अहमद सुनीता नरवरिया की टीम ने गुरुवार को बाहर से आये व कण्टेन्मेंट जोन के कुल मिलाकर एक सो चोरानबे लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की।
साथ ही तेंतालिस लोगो मे सर्दी खाँसी बुखार के लक्षण दिखने पर सभी के स्वाब सेम्पल लेकर जाँच हेतु जांच लेब भेजे।