छतरपुर
बड़ामलहरा :- नवनिर्वाचित विधायक का निकला भव्य विजय जलूश, लोगों का किया आभार व्यक्त, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

नवनिर्वाचित विधायक का निकला भव्य विजय जलूश, लोगों का किया आभार व्यक्त, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां।
बड़ामलहरा :- उपचुनाव में 17 हजार से अधिक वोटों से निर्वाचित हुए प्रद्युम्न सिंह लोधी का नगर बड़ामलहरा में भव्य विजय जलूश निकाला गया हनुमान बाग से प्रारंभ हुए इस आभार रैली में नव निर्वाचित प्रद्युम्न सिंह लोधी का नगर में जगह जगह माला और तिलक लगाकर स्वागत किया गया और तुला दान भी किया गया।
तो वही ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने लोगों का आभार व्यक्त किया नगर के बस स्टैंड में एक आभार सभा का आयोजन भी किया गया ढोल नगाड़ों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से विजय यात्रा निकाली गई।
जिसमें जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व विधायक रेखा यादव, सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष गिरजा प्रसाद पटैरिया, महामंत्री सुनील मिश्रा और मीडिया प्रभारी देवशंकर शुक्ला के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे एक ओर जीत की खुशी मनाई गई वहीं दूसरी ओर कोविड-19 गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां गई ना ही सोशल का पालन किया गया और ना ही कार्यकर्ता मास्क लगाए दिखे जबकि आम लोगों का मास्क न लगाने पर ₹100 से लेकर 2000 तक का जुर्माना वसूला जा रहा है।