छतरपुर
बड़ामलहरा :- न्यायालय में किया गया संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक भाषा वाचन
नरेन्द्र दीक्षित एमपीसीजी एक्सप्रेस न्यूज़

बड़ामलहरा न्यायालय में किया गया संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक भाषा वाचन
बड़ामलहरा :- सिविल न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर के दिशा निर्देश अनुसार सामूहिक रूप से न्यायालयीन स्टाफ एवं समस्त अधिवक्तागण द्वारा सम्मिलित होकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
इस दौरान माननीय उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।संविधान की प्रस्तावना के वाचन के दौरान तहसील विधिक सेवा समिति बड़ा मलहरा के अध्यक्ष एवम प्रथम श्रेणी न्यायालय के न्यायाधीश माननीय आशीष कुमार माथौरिया एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी आशीष मिश्रा नायब नाजिर आनंद मिश्रा सीनियर लीडर दिनेश चंद्र तिवारी एवं उमाशंकर रैकवार ,अनिल माहोर ,राकेश रैकवार ,राजकुमार कुशवाहा ,राजू अहिरवार ,परवेज खान ,रफीक खान ,चक्रेश पथरौल,संतशरण अवस्थी एवं अन्य कोर्ट स्टाफ के साथ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ओ पी शर्मा सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य व अधिवक्तागण मौजूद रहे।