छतरपुर
बक्सवाहा-बक्सवाहा में दिनदहाड़े एक आदमी को बेरहमी से छुरा मार मार कर हत्या कर दी गई
राजू दुबे

कन्या स्कूल के सामने का मामला छुरा मारकर युवक की हत्या
मुजरिम गाड़ी से भागने वाले थे गाड़ी स्टार्ट ना होने के कारण पास की जनता ने उनको पकड़ के पुलिस के हवाले किया एक युवक के हाथ में छुरा तथा दूसरे युवक के हाथ में पत्थर दोनों युवकों ने एक युवक को बहुत बुरी तरीके से मौत की नींद सुला दिया।
युवक के ऊपर छुरा से अनगिनत बार,युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत,बकस्वाहा के बस स्टैंड का मामला,आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद भागने लगे पर उनकी बाईक नही हुई चालू,ग्रामीणों ने पकड़ के किया पुलिस के हवाले,वही मृतक ओर आरोपी सागर जिले के शाहपुर के बताए जा रहे है
आरोपी